कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने एक बार फिर बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को तलब किया है। उन्हें केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने नोटिस भेज कर आगामी 14 मार्च को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में हाजिर होने को कहा है। यह पांचवीं बार है जब अणुव्रत मंडल को नोटिस भेजा गया है।

बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने CBI के हाथों इस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। इसलिए इस बार उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। हर बार CBI जब उन्हें नोटिस भेजती है तो वह खुद को अस्वस्थ बताते हैं और नहीं आते। इसके अलावा कोर्ट का रुख कर लेते हैं। साथ में अलग-अलग कार्यक्रमों में बिना मास्क नजर आते हैं। इस बार CBI ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर वह नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four − 3 =