नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अपनी शुरुआती जांच में पाया है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित ‘फीडबैक यूनिट’ (एफबीयू) ने कथित तौर पर ‘राजनेताओं से जुड़ी खुफिया जानकारी’ एकत्र करने की कोशिश की है। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफ़ारिश की है।

उपराज्यपाल ने सीबीआई की इस सिफ़ारिश को गृह मंत्रालय के ज़रिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘फ़ीडबैक यूनिट’ से पत्रकार, कारोबारी और वरिष्ठ अधिकारी कोई भी अछूता नहीं रहा।

‘आप’ सरकार जैसे काम कर रही है, उस हिसाब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों सलाखों के पीछे होंगे। ‘राजनेताओं से जुड़ी खुफिया जानकारी’ एकत्रित करना सरासर गलत है। किसी भी सूरत में इसे माफ नहीं किया जा सकता।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here