कैनिंग | 22 अक्टूबर 2025 :कैनिंग स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी एक लोकल ट्रेन की छत पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचइ) वायर टूटकर गिरने से आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना के कारण करीब पांच घंटे तक ट्रेन संचालन रुका रहा।
बुधवार 11:58 बजे, कैनिंग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी 34531 अप सियालदह लोकल ट्रेन की छत पर अचानक ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) वायर टूटकर गिर गई, जिससे चिंगारी और धुआं उठने लगा। इस दृश्य को देखकर ट्रेन में चढ़ रहे यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग गिरकर घायल हो गए।
🔥 घटना का क्रम
- ट्रेन रवाना होने ही वाली थी, तभी ओएचई वायर टूटकर छत पर गिरा
- चिंगारी और धुएं से यात्रियों में अफरा-तफरी
- ट्रेन से उतरने के प्रयास में कई यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरकर जख्मी हुए
- घायलों को कैनिंग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया
- आरपीएफ ने कोच की घेराबंदी कर दी और स्थिति पर काबू पाया
🛠️ तकनीकी बाधा और सेवा ठप
- इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने तार जोड़ने में घंटों मशक्कत की
- विद्युत आपूर्ति ठप होने से सेवा दोबारा बाधित हुई
- दोपहर 3:45 बजे तक आंशिक संचालन शुरू हुआ
- 7 लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा
- 8 ट्रेनों की सेवा घुटियारी शरीफ में समाप्त की गई
- शाम 5 बजे के बाद सेवा सामान्य हो सकी
🧠 प्रशासनिक प्रतिक्रिया
- सियालदह रेल प्रशासन ने विभागीय जांच के आदेश दिए
- डीआरएम बासुदेव पंडा ने कहा:
“शॉर्ट सर्किट के कारण तार गिरा और विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी। दोपहर 3:45 बजे तक संचालन शुरू करवा दिया गया।”
- रेलवे ने किसी यात्री के घायल होने से इनकार किया, लेकिन स्थानीय सूत्रों ने कई जख्मी यात्रियों की पुष्टि की
इसी बीच विद्युत आपूर्ति ठप होने से एक बार फिर ट्रेन संचालन रुक गया। दोपहर करीब तीन बजे ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। ट्रनें घुटियारी शरीफ तक ही चलीं। सियालदह रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि रेलवे ने हादसे में किसी यात्री के जख्मी होने से इन्कार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



