
खड़गपुर, संवाददाता : चीनी सेना के हमले में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए खड़गपुर के झपाटापुर में कैंडल मार्च निकाला गया। स्थानीय नगरपालिका वार्ड 28 की प्रगति संघ के बैनर तले निकाले गए इस मार्च में अनिल दास, केया सितदे , गोपेंदु महापात्र , शर्मा दा , तथा प्रदीप आदि शामिल रहे।
शहीद जवानों को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब-जब दुश्मनों ने देश पर हमले की कोशिश की है, हमारे वीर जवानों ने उनका मुंह तोड़ जवाब दिया है। गलवान घाटी में शहादत देने वाले जवानों के साथ समूचा देश खड़ा है। हमें अपनी फौज पर गर्व है।
Shrestha Sharad Samman Awards
Article writing is also a fun, if you know afterward you can write otherwise it is complex to
write.