नई दिल्ली। यहां जी20 शिखर सम्मेलन शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, इस बीच कनाडा ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत रोक दी है। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दोनों देश भविष्य में बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला आपसी सहमति से कर सकते हैं। यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं, जो 9 से 10 सितंबर के बीच होने वाला है। मार्च 2022 में दोनों देशों ने प्रारंभिक प्रगति व्यापार समझौते (ईपीटीए) पर बातचीत फिर से शुरू की थी।
अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडाई पक्ष ने व्यापार समझौते पर बातचीत रोकने के अपने फैसले से अवगत करा दिया है, हालांकि यह इस मामले पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करने और अगले कदम के बारे में सोचने का अवसर होगा।समझौते पर भारत और कनाडा के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है।