वस्त्र वितरण और स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी से दिया आत्मनिर्भरता का संदेश
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। झाड़ग्राम जिला परिषद की सभाधिपति चिन्मयी मरांडी की पहल पर और कोननगर कैरियर इन्वेंशन सोसाइटी के सहयोग से झाड़ग्राम जिले के सालुकगेरिया में वस्त्र वितरण एवं महिलाओं की स्वास्थ्य जागरूकता और स्वरोजगार पर आधारित परिचर्चा सभा का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम सालुकगेरिया क्लब के मैदान में आयोजित हुआ।आसपास के लगभग आठ गाँवों की 175 महिलाओं, युवतियों और बच्चों को वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला परिषद के शिक्षा कर्माधिकारी सुमन साहू, पंचायत समिति के सदस्य और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

संचालन परितोष महतो ने किया। सभाधिपति चिन्मयी मरांडी ने सभी को धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में कोननगर कैरियर इन्वेंशन सोसाइटी के साथ मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में और अधिक कार्य किए जाएंगे।
कार्यक्रम में कोन्नगर कैरियर इन्वेंशन सोसाइटी की सचिव अर्चना चक्रवर्ती, सदस्य पिंटू बाग और अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सचिव अर्चना चक्रवर्ती ने बताया कि आने वाले समय में जंगल महल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महिलाओं को हस्तशिल्प एवं अन्य कार्यों का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा। क्षेत्र के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



