
कोलकाता/मेदिनीपुर : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर वीडियो में इमारत आगे की ओर झुकती और एक नहर में गिरती दिख रही है और लोगों की चीख-चिल्लाहट की आवाज आ रही है। ऊपर की दो मंजिल बाकी की इमारत से अलग होती नजर आ रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नहर की सफाई चल रही थी जिसके कारण इमारत कांपने लगी थी और लोगों ने इसे खाली कर दिया था इसलिए जनहानि होने से बच गई। हालांकि लोग अपना पूरा सामान उसमें से निकाल नहीं पाए थे। जिले के दासपुर ब्लॉक में स्थित गोमराई नहर की सफाई का काम बीते कुछ हफ्तों से चल रहा था। इमारत की नींव इसके किनारे से लगी थी, संभवत: नहर की सफाई के दौरान नींव हिल गई।
Shrestha Sharad Samman Awards