
आंचल सेठ मुंबई। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित लैक्मे फैशन वीक 2025 का समापन बेहद शानदार अंदाज में हुआ। 26 मार्च से 30 मार्च 2025 तक चले इस फैशन इवेंट में बॉलीवुड की कई खूबसूरत अदाकाराओं ने रैंप वॉक किया और अपने स्टाइलिश लुक से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया।
करीना कपूर खान ने चार साल बाद लैक्मे फैशन वीक में धमाकेदार वापसी की। उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई आइवरी साड़ी में वॉक किया, जिसे पर्ल्स और स्वारोवस्की क्रिस्टल्स से सजाया गया था।
उनके इस रॉयल और ग्रेसफुल लुक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीवी और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं माही विज ने गोल्डन कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना और एलिगेंट लुक के साथ रैंप वॉक किया।
उनका यह क्लासी लुक फैशन शो का खास आकर्षण बना। फिल्म ‘पद्मावत’ और कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं अनुप्रिया गोयनका भी इस इवेंट का हिस्सा बनीं।
अनुप्रिया ने बेबी पिंक कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना और अपने बोल्ड मेकअप और खुले बालों के साथ बेहद खूबसूरत लगीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।