डेबरा ब्लड सेंटर में हुआ रक्तदाताओं का सम्मान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा सुपर स्पेशियलिटी ब्लड सेंटर की पहल पर विश्व रक्तदाताओं और रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 25 बार या उससे अधिक रक्तदान करने वाले और 50 बार या उससे अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ऐसे 20 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा वर्ष के विभिन्न समयों में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले 35 संगठनों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं और आयोजकों को बैज और उत्तरीय पहनाकर और हाथों में मानपत्र, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदाताओं और आयोजकों को प्रोत्साहित करने के लिए बीएमओएच डॉक्टर सुचिस्मिता मंडल, अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर स्वरूप पात्र, ब्लड सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर सौम्य सिन्हा रॉय, अस्पताल के तीन सहायक अधीक्षक अनूपम माईती, सोमनाथ बाग, मिताली दास, अस्पताल की एनएस मिलनी मंडल, जॉइंट एनएस डॉली मन्ना सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अस्पताल के कई डॉक्टर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लड सेंटर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनंत मंडल और स्नेहांकन माईती सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि भौतिक उन्नति के चरम शिखर पर भी विज्ञान आज तक रक्त का विकल्प नहीं ढूंढ पाया है।

रक्त का विकल्प रक्त ही है। इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहना चाहिए। गर्मियों में इसकी आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। क्योंकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने लगती है। जबकि मांग बढ़ जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =