हूल दिवस पर रक्तदान शिविर

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी ब्लॉक के नंदड़िया शास्त्री स्मृति विद्यापीठ में हीरक जयंती वर्ष के अवसर पर हूल दिवस के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 4 महिलाओं सहित कुल 53 लोगों ने रक्तदान किया।

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो ने दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से शिविर का उद्घाटन किया। प्रधानाध्यापक शुद्धदेव चट्टोपाध्याय ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता सुदीप कुमार खाड़ा, अभिजीत दे, और शालबनी पब्लिक स्कूल के संस्थापक मेहराज अली ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

शिविर की सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आसपास के गांवों में प्रचार किया गया था। शिक्षिका दीपांविता घोष ने कहा कि सभी के सहयोग से शिविर सफल हो पाया। प्रधानाध्यापक शुद्धदेव चट्टोपाध्याय ने शिविर की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद और कृतज्ञता व्यक्त की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =