हावड़ा: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर हावड़ा नगर निगम के वार्ड 17 में भाजपा की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
पूर्व पार्षद अनिता सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व पार्षद संजय सिंह की अगुवाई में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। कोलकाता नगर निगम के पार्षद विजय ओझा, भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह समेत प्रदेश व जिला के कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।
अमरजीत सिंह, लक्ष्मीकांत तिवारी, अभिषेक गुप्ता, संतोष साव, गयाप्रसाद साव, संदीप उपाध्याय (डीएम) एवं अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रहे। संजय सिंह ने सभी का हार्दिक स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर भाजपा के हावड़ा सदर जिला अध्यक्ष गौरांग भट्टाचार्य ने सभी का हौसला बढ़ाया। हावड़ा नगर निगम के पूर्व मेयर डॉ. रथीन चक्रवर्ती, हावड़ा रेड क्रास सोसाइटी के सचिव डॉ. सुजय पालित, लालमणि मिश्रा व अन्य ने अतिथि के तौर पर शोभा बढ़ाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
