हुगली। श्रीरामपुर थाना अंतर्गत जी.टी. रोड स्थित वैल्टीन बाजार मोड़ पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को एक जोरदार पथ अवरोध किया गया। यह प्रदर्शन महेशतला में एक समुदाय विशेष द्वारा तुलसी चौरे को तोड़े जाने तथा मंदिर परिसर में ईंट-पत्थर फेंकने की घटना के विरोध में किया गया। आरोप है कि यह पूरी घटना पुलिस की उपस्थिति में हुई, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
इस पथ अवरोध का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता हरि मिश्रा ने किया। मौके पर उपस्थित हरि मिश्रा ने कहा कि “यहां हिंदुओं की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में रहकर ऐसा लगता है मानो हम बांग्लादेश में जी रहे हैं। प्रशासन की आंखों के सामने मंदिर अपवित्र किया गया और पुलिस तमाशबीन बनी रही।”
उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति के चलते हिंदुओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है। अवरोध के दौरान यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा, हालांकि बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर आंदोलन को समाप्त कराया।

इस विरोध प्रदर्शन में हरि मिश्रा के साथी कुमार अमिताभ घोष, स्वपन चक्रवर्ती, मनोज गुप्ता, अरुण गुप्ता समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थिति पर निगरानी रखने की बात कही है। वहीं बीजेपी ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
