रामनगर में भाजपा ने निकाला धिक्कार जुलूस

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में हुई नृशंस घटना का विरोध करते हुए और पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रामनगर कॉलेज की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों के लिए मुकदमा चलाने और सजा की मांग करते हुए, भारतीय जनता पार्टी कांथी निर्वाचन क्षेत्र जिला, राम नगर विधानसभा के लालूपुल से देपाल तक धिक्कार जुलुस निकाला।

जुलुस के अंत में पथसभा आयोजित की गई। नंदीग्राम के विधायक और राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की उपस्थिति में यह पथसभा आयोजित की गई।

कांथी संगठनात्मक जिला अध्यक्ष और दक्षिण कांथी विधानसभा विधायक अरूप कुमार दास, कांथी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सौमेंदु अधिकारी, खेजुरी विधानसभा विधायक और जिला महासचिव शांतनु प्रमाणिक, जिलामहासचिव डाॅ.चन्द्रशेखर मंडल,

उत्तर कांथी विधानसभा विधायक सुमिता सिन्हा, राज्य समिति सदस्य तपन मैती, जिला उपाध्यक्ष मौमिता दास, राज्य किसान मोर्चा सदस्य रामचन्द्र दास, राज्य अनुसूचित मोर्चा नेता राखाल चंद्र नटुआ,

जिला सचिव भवेंदु पात्रा, रामनगर विधानसभा संयोजक सत्यरंजन दास, रामनगर विधानसभा सह-संयोजक शांतिरंजन जाना तथा मणिशंकर साव सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्त्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने राज्य की विधि व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय निर्णायक आंदोलन का है I अन्यथा स्थिति में सुधार मुश्किल है। इस परिस्थिति में भाजपा हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे रह सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − four =