कोलकाता। महेशतला में हुई हालिया झड़प को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के उकसावे और विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी की भड़काऊ टिप्पणियों के चलते राज्य में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
हुमायूं कबीर ने कहा, “महेशतला की घटना के लिए पूरी तरह भाजपा जिम्मेदार है। विपक्ष की ओर से बार-बार माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पुलिस अपना काम कर रही है।”
कई बार पुलिसकर्मियों को मार भी खानी पड़ती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पुलिस सक्रिय नहीं है। उन्होंने यह भी माना कि घटना के दौरान लूटपाट जैसी गतिविधियाँ हुईं, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कबीर ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वामपंथी शासनकाल में इस तरह की घटनाएं आम थीं, लेकिन अब इनकी संख्या में भारी कमी आई है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने अणुब्रत मंडल के मामले पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह घटना अनजाने में हुई थी। हुमायूं कबीर के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। भाजपा की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
