
कोलकाता। अभिनेता से नेता बने हिरण्मय चट्टोपाध्याय (Hiranmoy Chattopadhyay) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष पर उस समय माइक बंद करने का आरोप लगाया जब वो पश्चिम बंगाल लोक सेवा अधिकार आयोग पर बोल रहे थे।
भाजपा विधायक हिरण्मय चट्टोपाध्याय ने विधानसभा स्पीकर पर एलिगेशन लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष ने उस समय माइक बंद कर दिया जब वे विधानसभा में सरकार से प.बंगाल लोक सेवा अधिकार आयोग के 10 साल के काम पर सवाल कर रहे थे।
बीजेपी विधायक चट्टोपाध्याय ने कहा, “2015 में पश्चिम बंगाल लोक सेवा अधिकार आयोग का गठन किया गया था। पिछले दस सालों में आयोग ने कुछ नहीं किया।
मैं उनसे (सरकार से) सवाल कर रहा था कि जब आयोग ने पिछले दस सालों में कोई काम नहीं किया है, तो फिर आयोग के विज्ञापन और इसके प्रमुखों को वेतन देने पर हर साल 50 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए जा रहे हैं?
जब मैं विधानसभा में तथ्य रख रहा था, तो उन्होंने (अध्यक्ष ने) मेरा माइक्रोफोन बंद कर दिया…कुछ साथियों को मार्शल के जरिए बाहर निकाल दिया गया।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।