
कोलकाता (Kolkata) : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा से निपटने के लिए बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने धारा 355 लागू करने और केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को राज्य से भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल की सड़कों पर लोगों की निजी संपत्तियों को आग के हवाले किया जा रहा है। सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़ हो रही है और रेल व सड़क यातायात बाधित हो चुका है।
पुलिसकर्मी घायल हो रहे हैं लेकिन राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने मांग की कि राज्य के हिंसा-ग्रस्त जिलों -मुर्शिदाबाद, बीरभूम, मालदा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना – में तुरंत अनुच्छेद 355 लागू किया जाए।
अधिकारी ने साफ कहा, “ममता बनर्जी की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए मस्जिदों में शरण ले रहे हैं। राज्य में संविधान के अनुसार शासन चलाने की कोई मंशा नहीं दिख रही। ऐसे में केंद्र को हस्तक्षेप करना ही होगा।”
अधिकारी ने कहा कि मैं बंगाल के मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव को सुझाव दूंगा कि वे अपना अहंकार त्याग दें। साथ ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय से संपर्क करें। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में केंद्र सरकार से सहायता की मांग की, जो हाथ से बाहर होती जा रही है।
मुर्शिदाबाद, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हुगली, मालदा, बीरभूम जिलों के कई पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले बड़े इलाकों में अनुच्छेद 355 लागू करना जरूरी हो गया है।
उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित रेलवे स्टेशनों पर हुई तोड़फोड़ की घटनाओं की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की मांग की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।