
कोलकाता। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया है कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवेन प्वॉइंट इलाके में गाड़ियों पर पथराव किया गया। सुकांत का आरोप है कि गाड़ियों में भगवा झंडे लगे होने के कारण पथराव कर उनको क्षतिग्रस्त किया गया।
बीजेपी अध्यक्ष का आरोप है कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिस चुपचाप खड़ी रही। सुकांत मजूमदार ने इसका वीडियो एक्स पर शेयर किया है। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के शेयर किए वीडियो में गाड़ियों के शीशे टूटे दिख रहे हैं।
सुकांत ने लिखा है कि ममता बनर्जी की चुनी हुई ये ताकत तुष्टिकरण की राजनीति में पूरी तरह पंगु हो चुकी है। उन्होंने लिखा कि रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिला दिया है।
सुकांत ने लिखा कि ममता बनर्जी की शांति वाहिनी शांतिपूर्ण नहीं। वे घबराए हुए हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी लिखा है कि ये शुरुआत है। कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल पार्क सर्कस इलाके में और बड़ा, जोरदार और ताकतवर रामनवमी जुलूस निकलेगा।
रामनवमी के पर्व पर पश्चिम बंगाल में हिंसा की कोई घटना न होने की बात कहते हुए राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी की सरकार, विपक्षी दलों और सुरक्षाबलों की तारीफ की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।