कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हावड़ा-अमता (Howrah-Amta) लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे गुरुवार (23 फरवरी) को माजू रेलवे हॉल्ट के पास पटरी से उतर गए. संतरागाछी से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। गुरुवार को ही बिहार के रोहतास में भी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे हैं। डेहरी पहलेजा और करबंदिया रेलवे स्टेशनों के बीच समर्पित फ्रेट कॉरिडोर की एक सब-लाइन के पास गुरुवार सुबह एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीता विगहा गांव के पास बुधवार की रात 9.55 बजे हुयी, जिसमें 13 खाली डिब्बे पटरी से उतर गये। पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि चिरैला पौथू रेलवे स्टेशन के निकट फ्रेट कोरिडोर की दोनों लाइन इससे बाधित हो गयी।

डिब्बों के हटाकर अप लाइन को आज सुबह 10.15 बजे बहाल कर दिया गया। डाउन लाइन पर आज शाम तक परिचालन बहाल होने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here