ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे राउरकेला शाखा का द्विवार्षिक आमसभा सह चुनाव संपन्न

खड़गपुर। सुरेंद्र विश्वकर्मा अध्यक्ष एवं डी महाराणा ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ राउरकेला शाखा के सचिव चुने गए। ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे राउरकेला शाखा का आज द्विवार्षिक आमसभा सह चुनाव संपन्न हुआ। सत्र 2025-2027 की शाखा कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव के लिए द्विवार्षिक आमसभा सह चुनाव का आयोजन ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे राउरकेला शाखा कार्यालय में आयोजित किया गया।

उक्त द्विवार्षिक आमसभा सह चुनाव में मुख्य अतिथि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार ने ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ को स्थाई रूप से मान्यता प्रदान किया है। यही कारण है कि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि सदैव कर्मचारी हित में कार्य करने के लिए संकल्पित रहते है।

कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल पूरे भारतीय रेल में एकमात्र ऐसा रेलवे मंडल है, जहां के कर्मचारी माल के लदान में सबसे बेहतरीन सेवा प्रदान कर रहे हैं, परंतु इसके एवज में मंडल रेलवे प्रशासन, कर्मचारियों को आवश्यक बुनियादी सुविधा प्रदान करने में पूर्णतः विफल रहा है। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल में रेलवे कर्मचारियों के निवास के लिए स्थित रेलवे कॉलोनियो की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है।

रेलवे आवासों की कमी एवं रखरखाव की बदतर स्थिति होने के बावजूद, रेल कर्मचारियों को मंडल रेलवे प्रशासन समय पर हाउस रेंट अलाउंस प्रदान करने का कोई भी ईमानदार प्रयास नहीं करता है। प्रसाद ने रेल की सेवा को राष्ट्र की सेवा बताते हुए अपने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि संगठन का प्राथमिक उद्देश्य कर्म ही पूजा है, तत्पश्चात न्याय के लिए संघर्ष करो निर्धारित किया गया है। जिसका अनुपालन संगठन के प्रत्येक सदस्यों को करना चाहिए।

संगठन की ओर से नामित चुनाव अधिकारी राजेश कुमार महतो एवं मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा अधिकृत मुख्य कल्याण निरीक्षक बी.के. सिन्हा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे राउरकेला शाखा के सत्र 2025-2027 के लिए 16 पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।

जिसमें सीनियर ट्रेन मैनेजर राउरकेला सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा को अध्यक्ष; शिशिर कुमार, सीनियर लोको पायलट को कार्यकारी अध्यक्ष; अरुण कुमार पटेल लोको पायलट गुड्स को वरीय उपाध्यक्ष।

मनोज चौधरी टेक्नीशियन-I को उपाध्यक्ष; डी. महाराणा, टेक्नीशियन ग्रेड I को शाखा सचिव; रंजन कुमार ट्रैक मेंटेनर IV, रामाशीष कुशवाहा टेक्नीशियन l, विवेक कुमार सुधांशु, सहायक लोको पायलट, एवं मेडिकल विभाग के एस. राव कार्यालय सहायक को संयुक्त सचिव चुना गया।

सुनील कुमार रोशन, ट्रेन मैनेजर, के. यादव, ट्रैक मेंटेनर III, रूपेश महाली, टेक्नीशियन III, एनसी साहू, ट्रैक मेंटेनर III एवं जे. गाडनायक, टेक्नीशियन III को सहायक सचिव चुना गया।

इसके अलावा आर.के. रंजन लोको पायलट्स गुड्स को-ट्रेजरर तथा शैलेंद्र कुमार, लोको पायलट गुड्स को ऑडिटर चुना गया। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि डी.एन. मिस्त्री मुख्य संरक्षक के तौर पर उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =