नई दिल्ली। 30 मई 2025 महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी ने आज महाराजा अग्रसेन ग्लोबल स्कूल में नर्सरी और प्ले स्कूल के विस्तार के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विधिवत यज्ञ और भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर गर्ग ने बताया कि सोसायटी का मुख्य विजन नर्सरी से लेकर पीएचडी तक शिक्षा के सभी आयाम प्रदान करना है। इसी कड़ी में महाराजा अग्रसेन ग्लोबल स्कूल में पहले से ही पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्रदान की जा रही है।
जिसमें आसपास के क्षेत्र में रहने वाले गरीब और मजदूर परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। यह समारोह सोसायटी के शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है। सोसायटी का उद्देश्य है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करे और समाज के विभिन्न वर्गों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करे।
इस अवसर पर विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, चेयरमैन, एस.सी. तयाल, बिल्डिंग कमेटी के अध्यक्ष, टी.आर. गर्ग, महासचिव, रजनीश गुप्ता, संयुक्त महासचिव, अविनाश अग्रवाल, सचिव, बी.एल. महाजन, मीतु अग्रवाल विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।