Bengal: Subrata Ghosh went missing during Everest returns

बंगाल : एवरेस्ट फतह कर वापसी के दौरान लापता हुए सुब्रत घोष

नदिया। बंगाल के नदिया जिले के रानाघाट के शिक्षक और पर्वतारोही सुब्रत घोष (Subrata Ghosh) इस साल मई में एवरेस्ट की चोटी तक पहुंच गए, लेकिन वापसी के दौरान लापता हो गए। 10 मई को बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और आखिरी बार 12 मई को वॉकी-टॉकी से बात हुई। इसके बाद उनसे संपर्क टूट गया।

पारिवारिक उम्मीदों के बीच, शव की तलाश के लिए 1 करोड़ 35 लाख रुपये की मंजूरी दी गई और 26 मई को शेरपा हेल स्टेप की ओर निकले, लेकिन शव नहीं मिल सका। तब से एवरेस्ट अभियान रोक दिया गया है।

परिवार अब अगली चढ़ाई अभियान तक इंतजार कर रहा है, आशा करता है कि सुब्रत का पार्थिव शरीर लौटेगा। उनकी बहन सुमित्रा देबनाथ का कहना है कि वे भले ही शरीर ही क्यों न हो, सुब्रत से मिलने की उम्मीद अभी भी जिंदा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =