बंगाल पुलिस ने महिला उत्पीड़न मामले की जांच शुरू की

कोलकाता। हावड़ा जिले के डोमजुड़ में एक महिला को अश्लील फिल्म में काम करने से इनकार करने पर कथित तौर पर अपने घर में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने वाले मां-बेटे की जोड़ी को पकड़ने के लिये पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बैरकपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय पीड़िता उत्तरी 24 परगना जिले के सोदपुर की निवासी है तथा उसका ‘कॉलेज ऑफ मेडिसीन एंड सागोर हॉस्पिटल’ में इलाज चल रहा है।

हावड़ा सिटी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी महिला और उसका बेटा फरार हैं एवं उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दोनों ‘इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ चलाने की आड़ में कोई अश्लील फिल्म रैकेट चला रहे थे।’’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी महिला अपने बेटे के साथ मिलकर एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी चला रही थी, जहां ‘सॉफ्ट पोर्नोग्राफिक रील्स (अश्लील रील)’ की शूटिंग की जाती थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला है कि वे नौकरी की तलाश कर रही युवतियों को अच्छे वेतन का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे और फिर उन्हें अश्लील सामग्री वाली फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर करते थे।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला कथित तौर पर इलाके में सेक्स रैकेट भी चला रही थी तथा इसकी भी जांच की जा रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बेटे से ज्यादा उसकी मां उसे डोमजुड़ स्थित अपने घर में ‘बंधक रखने’ के दौरान प्रताड़ित करती थी।

उसने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि पुलिस उस महिला को गिरफ्तार करे। वह मुझे सबसे ज्यादा प्रताड़ित करती थी। वह मुझे पीटती थी और उसका बेटा दूर से यह सब देखता रहता था।’’

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़िता पिछले साल फेसबुक के माध्यम से हावड़ा के डोमजुड़ निवासी इस व्यक्ति के संपर्क में आयी। इस व्यक्ति ने उसे घर आने पर काम दिलाने का वादा किया था।

महिला के माता-पिता ने खरदाह थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि जब वह (उनकी बेटी) नौकरी के बारे में चर्चा करने के लिए उसके डोमजुड़ स्थित आवास पर गई, तो युवक ने अपनी मां के साथ मिलकर उसे बार डांसर के धंधे में उतारने में विफल रहने पर उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसे घरेलू काम करने के लिए मजबूर किया।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि दोनों आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =