कोलकाता : पश्चिम बंगाल में संतरागाछी रेलवे यार्ड में विकास कार्यों के कारण हावड़ा स्टेशन आने-जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रद्द करने के बजाय कुछ ट्रेनों का समापन खड़गपुर में ही कर दिया जा रहा है और वहीं से कुछ ट्रेनें चलायी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि रविवार को संतरागाछी में विकास कार्यों के चालू हो जाने के कारण ट्रेनें निरस्त की गयीं, जिससे कुछ प्रारंभिक समस्याएं उत्पन्न हुई हैं और अब उन्हें दूर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ दिनोंदिन स्थिति बेहतर हो रही है तथा हमें आशा है कि बुधवार से ट्रेनें हावड़ा आने-जाने लगेंगी।’’
उन्होंने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में मंगलवार और बुधवार को हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस और दीघा-हावड़ा एक्सप्रेस तथा मंगलवार को हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
