Bengal: Malda civic volunteer wins Rs 1 crore in lottery

बंगाल : मालदा के सिविक वालंटियर ने लॉटरी में जीता 1 करोड़ रुपये

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रतुआ थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर इलाके में एक सिविक वालंटियर की किस्मत अचानक चमक उठी। कौशिक घोष, जो इलाके में सिविक वालंटियर के रूप में काम करते हैं, मंगलवार को लॉटरी में 1 करोड़ रुपये जीत गए।

कौशिक ने बताया कि वे मंगलवार को सिलीगुड़ी जा रहे थे। रास्ते में चंचल से उन्होंने 120 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा।

जैसे-जैसे दोपहर करीब आई, लॉटरी के नतीजे सामने आने लगे और जब उनका टिकट आया तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। उनके टिकट पर प्रथम पुरस्कार के रूप में एक करोड़ रुपये की रकम निकली थी।

कौशिक ने खुशी जताते हुए कहा, “मैं कई वर्षों से एक अच्छा घर बनाने का सपना देख रहा था। अब वह सपना पूरा होगा।”

इसके अलावा उन्होंने इलाके में एक छोटा जगन्नाथ मंदिर बनाने की भी योजना बनायी है, जिससे स्थानीय लोग धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकें। परिवार और आसपास के लोग भी इस बड़ी खुशी में शामिल और कौशिक के उज्जवल भविष्य के लिए दुआ कर रहे हैं।

यह खबर बताती है कि किस तरह एक साधारण नागरिक की किस्मत एक पल में बदल सकती है और जीवन में नई उम्मीदें और खुशियां लेकर आती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + twelve =