Bengal government made a big allegation on BCCI regarding IPL

IPL को लेकर बंगाल सरकार का BCCI पर लगाया बड़ा आरोप

कोलकाता, (Kolkata) : पश्चिम बंगाल सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों को कोलकाता के ईडन गार्डन्स से हटाकर गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित करने के फैसले पर नाराजगी जताई है।

बीसीसीआई के इस फैसले पर पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले के पीछे की राजनीतिक मंशा को लेकर बात कर चुका हूं। अब जो घटनाएं सामने आई हैं, उससे यह और साफ हो गया है।

बता दें कि बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने कोलकाता में संभावित बारिश के पूर्वानुमान के आधार पर मैच शिफ्ट करने की बात कही थी। लेकिन बिस्वास ने दावा किया कि यह फैसला केवल मौसम पर आधारित नहीं था, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक उद्देश्य थे।

मामले में राज्य खेल मंत्री बिस्वास ने आगे कहा कि जिन सैटेलाइट डेटा के आधार पर कोलकाता में बारिश का पूर्वानुमान दिया गया, वही सैटेलाइट अहमदाबाद में संभावित बारिश को क्यों नहीं देख पाया?

यह साफ करता है कि यह फैसला मौसम नहीं, बल्कि राजनीति के आधार पर लिया गया। उन्होंने कहा कि इससे कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़े खेल आयोजन से वंचित कर दिया गया है, और बंगाल को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पहले ही एलान कर दिया था कि आईपील 2024 का दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला अब 1 और 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जबकि पहले ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने थे।

इसको लेकर अरूप बिस्वास ने पिछले सप्ताह यह भी कहा था कि बीसीसीआई ने आईपीएल के उस नियम का उल्लंघन किया है, जिसमें पिछले साल की चैंपियन टीम के घरेलू मैदान पर फाइनल आयोजित करने की बात कही गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =