Police

बंगाल : 150 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, दो कारें जब्त

  • ओडिशा से लाकर बंगाल में खपाने की थी तैयारी
  • लिलुआ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कोलकाता। हावड़ा जिले के लिलुआर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दो कारें भी जब्त की हैं। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के मुताबिक, देर रात जयपुर बील के पास बिहार के चार तस्कर ओडिशा से एक बड़ी कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर पहुंचे थे।  वे इस गांजे को दूसरी छोटी कार में लोड कर रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर लिलुआ थाने की टीम ने दबिश दी और चारों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

लिलुआ थाने के प्रभारी देवाशीष पहाड़ी के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही दोनों कारें भी जब्त कर ली गईं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ओडिशा से लाया गया यह गांजा बंगाल में कहां भेजा जाना था और इसके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है। मामले की जांच एनडीपीएस एक्ट के तहत की जा रही है।

इस घटना के बाद जयपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्कर इस गांजे को शहर के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में थे।

लिलुआ थाने की पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 2 =