
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हल्दिया-मेचेदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार लॉरी ने एक साइकिल सवार और मशीन वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मशीन वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना भंडारबेरिया इलाके में सुबह करीब सात बजे हुई। लॉरी निमटौरी की ओर तेज गति से जा रही थी, तभी उसने साइकिल सवार और मशीन वैन को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।
घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही तामलुक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हाईवे पर यातायात फिर से सामान्य हुआ।
घायल मशीन वैन चालक को ताम्रलिप्ता सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फरार लॉरी चालक की तलाश जारी है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।