नदिया: पश्चिम बंगाल पुलिस ने कालीगंज बम विस्फोट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान गाओवाल एसके (Gaowal SK) के रूप में हुई है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, “देर रात के घटनाक्रम में, कालीगंज बम विस्फोट मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक गाओवाल एसके को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही, मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या नौ हो गई है। मामले में 24 लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं।”
इससे पहले, 24 जून को कृष्णानगर पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें अदार एसके, मनोवर एसके, कालू एसके और अनवर एसके शामिल हैं।

पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कालीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोलंडी (बोरोचंदघर) में विस्फोट की घटना में 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया- अदार एसके, मनोवर एसके, कालू एसके और अनवर एसके. कालीगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. जांच और कानूनी कार्यवाही चल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
