बंगाल : सागरदिघी उपचुनाव में भारी मतों से जीते गठबंधन प्रत्याशी बायरन बिस्वास

कोलकाता। सागरदिघी उपचुनाव में जीत के साथ ही कांग्रेस का शून्य से जीत तक का सफर शुरू हुआ। सागरदिघी उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह से शुरू हो गई है। आखिर में कांग्रेस के चेहरे पर जीत की मुस्कान आय़ी। कांग्रेस के बायरन बिस्वास ने तृणमूल को करीब 23 हजार वोटों से हराया।

तृणमूल के देबाशीष बनर्जी काफी पीछे थे। रुझान साफ होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सागरदिघी में जश्न मनाया। बता दें कि 2021 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। लेकिन उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधि विधानसभा जाने वाला है।

उल्लेखनीय है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुब्रत साहा ने बीजेपी की मफूजा खातून को करीब 50 हजार वोटों से हराया था। लेकिन दो साल में उसी सीट पर तृणमूल कांग्रेस इतना कैसे पिछड़ गया इसपर सवाल उठने लगे है। हालांकि अभी तक इस संबंध में तृणमूल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =