तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। निखिल बंग शिक्षक समिति (एबीटीए) की पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल शाखा का 11वां त्रैवार्षिक सम्मेलन आगामी 26 अक्टूबर को हिजली हाई स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
इस सम्मेलन के पूर्व, बहुलतावादी संस्कृति की रक्षा की शपथ, उपभोक्तावाद के विपरीत मानवीयता के प्रसार, समाज और व्यापक स्तर पर सद्भाव बनाए रखने तथा शिक्षण क्षेत्र में स्वस्थ, चिंतनशील संस्कृति को प्रोत्साहित करने के संदेश के साथ एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।
खड़गपुर अनुमंडल के बेलदा शहर के बेलदा बस स्टैंड में आयोजित इस कार्यक्रम में खड़गपुर अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बेलदा नगर की “बैतिक्रमी” संस्था के कलाकारों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की बेलदा क्षेत्रीय शाखा के अध्यक्ष सुजीत घोष ने की। संचालन किया बेलदा क्षेत्रीय शाखा के सचिव अभिषेक बनर्जी ने।
इस आयोजन में एबीटीए जिला शाखा के अध्यक्ष मृणाल कांति नंद, अनुमंडल अध्यक्ष सुशांत कुमार खां, अनुमंडल सचिव मंडल के सदस्य बिजन राय और अन्य नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के समग्र प्रबंधन में बेलदा, नारायणगढ़, केसियाड़ी, दांतन 1 और दांतन 2 क्षेत्रीय शाखाएँ सम्मिलित थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में खड़गपुर अनुमंडल शाखा के सचिव प्रभास रंजन भट्टाचार्य ने आगामी 26 अक्टूबर को खड़गपुर आईआईटी परिसर में स्थित हिजली हाई स्कूल में होने वाले इस सम्मेलन के उद्देश्य, संदेश और राज्य की समग्र शिक्षा व्यवस्था की स्थिति पर प्रारंभिक वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम में अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गीत, कविता, नृत्य, जनसंगीत आदि प्रस्तुत किए, जिसने बेलदा नगर के नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया।
इस ऐतिहासिक संगठन के द्वारा स्वस्थ, चिंतनशील सांस्कृतिक वातावरण बनाने के इस प्रयत्न की बेलदा नगर के लोकतंत्र प्रेमी व शिक्षा प्रेमी लोगों ने सराहना की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



