Beauty Tips : गर्मियों में मेकअप को पसीने से बचाने के लिए अपनाए ये टिप्स

Kolkata : किसी पार्टी वगैरह में शामिल होने से पहले खुद को खूबसूरत दिखने की चाह में महिलाएं मेकअप करने में घंटों समय बिता देती हैं, लेकिन गर्मियों के मौसम में पसीने से इसी मेकअप को बहने में मिनटों का वक्त भी नहीं लगता है। ऐसे में मेकअप को चेहरे पर ज्यादा समय तक टिकाए रखने के लिए कुछ बेहद ही आसान से स्टेप्स की मदद ली जा सकती है।

जिनका उपयोग किसी भी मौसम में मेकअप को चेहरे पर अप्लाई करने से पहले किया जा सकता है। मेकअप और ब्यूटी एक्सपर्ट की ओर से कुछ ऐसे ही टिप्स सुझाए गए हैं, जिनकी मदद लेकर स्वेट प्रूफ मेकअप लुक को अपनाया जा सकता है।

*त्वचा को करें ठंडा
चेहरे को अच्छे से धोकर साफ करने के बाद आइस पैड्स या आइस रोलर्स की मदद से त्वचा को ठंडक पहुंचाना सबसे ज्यादा जरूरी है। इससे 1-2 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और पांच मिनट के लिए चेहरे को यूं ही छोड़ दें। त्वचा को ठंडक पहुंचाने से त्वचा के रोम छिद्रों को सिकुड़ने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही त्वचा में अत्यधिक तेल का बनना भी नियंत्रित होगा।

*टोनर का इस्तेमाल है जरूरी
अपने चेहरे के हिसाब से किसी भी टोनर का इस्तेमाल करें। जिनकी त्वचा तैलीय है, वे ऑयल फ्री टोनर का उपयोग कर सकते हैं, जिनकी त्वचा रूखी है, वे हाइड्रेटिंग टोनर को अप्लाई कर सकते हैं।

*हमेशा करें प्राइमर का इस्तेमाल
त्वचा की सतह को चिकना बनाने के लिए जेल/सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर का उपयोग करना बेहद आवश्यक है। इससे चेहरे पर मेकअप अच्छे से बैठता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *