
अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जीवन रक्षक समेत करीब 900 दावों की कीमतों में की गई असमान वृद्धि के विरोध में पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के चौरंगी में तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही जुलूस भी निकाला गया।
यह प्रदर्शन टीएमसी की बड़कोला आंचलिक कमेटी की ओर से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दवाओं के कीमतों में की गई बढ़ोतरी से साफ है कि केंद्र की भाजपा सरकार कभी भी आम आदमी के बारे में नहीं सोचती।
उसे गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।