बरेली । फेसबुक के ग्रुप शम्अ-फ़िरोज़ाँ की जानिब से रविवार 12 जून को ऑनलाइन एक लफ़्ज़ी मुशायरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में बरेली के मशहूर शायर विनय ‘साग़र’ जायसवाल ने तीनों अल्फाज पर तीन अलग-अलग बेहतरीन शेर पेश कर न सिर्फ खूब वाहवाही बटोरी, बल्कि तीनों प्रतियोगिताओं में खिताबी जीत भी हासिल की। उन्हें संस्था द्वारा ऑनलाइन प्रशस्तिपत्र और तीन अवार्ड्स प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एक लफ़्ज़ी मुशायरा प्रतियोगिता के लफ़्ज़ थे- 1. ख़ामोशी 2. उल्फ़त 3. बेबसी। इन लफ़्ज़ों पर एक-एक शेर यानि कुल तीन शेर पेश करने थे। विनय ‘सागर’ जायसवाल के ये तीनों शेर सम्मान पत्र में प्रकाशित भी किये हैं। इस प्रतियोगिता में उन्हें तीन अवार्ड्स से नवाजा गया। ये अवार्ड हैं-1. फर्स्ट पोजीशन अवार्ड 2. एडमिन च्वॉइस विनर अवार्ड और 3. बेहतरीन कलाम अवार्ड। विनय ‘सागर’ जायसवाल ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने सभी प्रशंसकों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। साथ ही ऑनलाइन मुशायरे की इंतजामिया कमेटी से जुड़ी शाहीन वसीह, गुल साहिबा समेत दीगर सभी मोहतरम-मोहतरमा का भी आभार जताया है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here