तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर के संगीत प्रेमियों के लिए एक खास अवसर आने वाला है। “समय बांग्ला” और प्रसिद्ध संगीतकार अर्क चट्टोपाध्याय के संयुक्त प्रयास से ‘इस समय का बांग्ला गीत’/’एई सोमोएर बांग्ला गान’ शीर्षक से एक भव्य संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस समारोह का उद्देश्य जिले के विभिन्न विधाओं के संगीत कलाकारों द्वारा स्वयं रचित गीतों को समाज के हर कोने तक पहुँचाना है, ताकि मेदिनीपुर के कलाकारों की नई सोच और रचनात्मकता लोगों तक पहुँचे। यह विशेष कार्यक्रम रविवार को मेदिनीपुर कॉलेज (स्वायत्त) के विवेकानंद सभागार में आयोजित होगा।
मंच पर जिले के 13 संगीत कलाकार अपने स्वयं के लिखे और संगीतबद्ध बंगला गीत प्रस्तुत करेंगे। यह पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अपनी तरह का पहला आयोजन है, जो पूरी तरह स्थानीय प्रतिभा पर केंद्रित है। शनिवार को आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में आयोजकों ने रविवार के कार्यक्रम की तैयारियों और उद्देश्यों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस पहल का लक्ष्य मेदिनीपुर की सांस्कृतिक परंपरा को नई दिशा देना और जिले के संगीत कलाकारों को अपनी मौलिकता व रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।
प्रेस वार्ता में समाजसेवी चंदन बोस, मेदिनीपुर कॉलेज के प्राचार्य सत्यरंजन घोष, “समय बांग्ला” चैनल के प्रमुख जयंत मंडल, संगीतकार अर्क चट्टोपाध्याय, सुमंत साहा, अर्णब सेन सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। यह आयोजन मेदिनीपुर की संगीत संस्कृति में नई ऊर्जा भरने वाला साबित हो सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



