हमारे बल्लेबाज़ों के लिए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ‘परफ़ेक्ट मैच’ होगा : स्मृति

आकलैंड। विश्व कप के अपने इतिहास में एक पारी में 317 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा करने के अगले ही मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बुरी तरह बिखर गई। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम महज़ 134 रन ही बना पाई। 17 वर्षों में विश्व कप के किसी मुक़ाबले में यह भारत का सबसे कम स्कोर था। भारतीय टीम इस समय विश्व कप से बाहर होने की दहलीज़ पर खड़ी है, जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम की लचर बल्लेबाज़ी को माना जा रहा है। हालांकि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले महत्वपूर्ण मुक़ाबले से पहले टीम की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधना को यह विश्वास है कि भारतीय बल्लेबाज़ इस मैच में ज़रुर अपनी लय में लौट आएंगी।

भारतीय बल्लेबाज़ों की ख़राब बल्लेबाज़ी को लेकर स्मृति ने कहा कि जब आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हों, तब किसी तरह के स्पष्टीकरण की गुंजाइश नहीं होती। उन्होंने बल्लेबाज़ों का बचाव भी किया और कहा कि भारतीय बल्लेबाज़ों को एक परफ़ेक्ट पारी की ज़रूरत है। स्मृति ने पिछले महीने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में टीम की शानदार बल्लेबाज़ी का उदाहरण देते हुए कहा, “पिछली सीरीज़ में हमारे बल्लेबाज़ों ने काफ़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और स्कोरबोर्ड पर लगातार अच्छे स्कोर खड़े किए थे। हां, पिछले चार मुक़ाबलों में प्रदर्शन उम्मीदानुसार नहीं रहा, जिस पर हमें काम करने की ज़रूरत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *