Australia will defend the WTC title

WTC खिताब का बचाव करने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

WTC Final 2025 #SAvsAUS : दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Championship) फाइनल की शुरुआत होने जा रही है। ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला डब्ल्यूटीसी खिताब अपने नाम किया था, जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी। दोनों ही मौकों पर भारत को उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

इस बार पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी खिताब का बचाव करने के लक्ष्य से उतरेगा।

दूसरी ओर, टेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका आईसीसी खिताब के लिए दो दशकों से अधिक के इंतजार को खत्म करने के संकल्प से उतरने जा रहा है। ‘हेड-टू-हेड’ की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 101 मैच खेले गए हैं।

इनमें 54 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं, जबकि 26 मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहे। दोनों देशों के बीच 21 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। दक्षिण अफ्रीका को रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम जैसे बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होंगी।

वहीं, गेंदबाजी में वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं।

फाइनल मुकाबले के दौरान यहां बारिश की आशंका नजर आ रही है। इस पिच पर बाउंस ज्यादा है। ऐसे में पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है। इस मैदान पर हवाएं गेंद को स्विंग करने में मददगार हो सकती है।

यहां बल्लेबाज बाहर जाती गेंदों पर रिस्क लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं।

डब्ल्यूटीसी फाइनल 11-15 जून के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जिसमें 16 जून को रिजर्व-डे के तौर पर रखा गया है। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

भारतीय फैंस इस मुकाबले को ‘स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क’ पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

——————————————————————————————————————————

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीमें:

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन। ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट।

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी जोरोजी, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 13 =