कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कई नेताओं पर पहले ही चिटफंट के मामले कोर्ट में विचाराधीन है। अब फिर एक और TMC नेता 100 करोड़ के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की टीम ने तृणमूल नेता प्रबीर चटर्जी को हुगली खानाकुल स्थित घर से गिरफ्तार किया। आरोप है कि प्रबीर ने चिटफंड खोलकर जनता के पैसे लूटे हैं। तृणमूल नेता प्रबीर चटर्जी ने चिटफंड के नाम पर जनता से 100 करोड़ रुपए की उगाही की है।

कुछ महीने पहले उत्तर 24 परगना के एक अन्य तृणमूल नेता राजू साहनी की चिटफंड मामले में गिरफ्तारी हुई थी। तृणमूल नेता राजू साहनी से पूछताछ के बाद प्रबीर चटर्जी तक पहुंची है। राजू को भी सीबीआई चिटफंड मामले में गिरफ्तार किया गया था। राजू के बयान पर प्रबीर को भी गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक तृणमूल नेता प्रबीर चटर्जी भारत कृषि समृद्ध प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के प्रबंध निदेशक थे। यह संस्था किसानों को पैसे लेन देन का काम करती थी। आरोप है कि कंपनी ने अवैध रूप से बाजार से 90 से 100 करोड़ रुपये की उगाही की।  प्रबीर ने जिले के गरीब किसानों को तरह-तरह की योजनाओं का लालच दिखाकर लोगों को ठगा।

उस संगठन के प्रबंध निदेशक खानकुल नंबर 1 ब्लॉक के तृणमूल उपाध्यक्ष थे। केंद्रीय जांच एजेंसी को कई महीनों से उसकी तलाश थी। आखिर में पता चला कि प्रबीर चटर्जी उनके घर आ गए हैं। जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सीबीआई उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + seven =