Anindita Shasmal's first poetry collection 'Aisha Sonalir School' was ceremoniously launched

अनिंदिता शासमल के प्रथम कविता संग्रह ‘आयशा सोनालीर स्कूल’ का हुआ समारोहपूर्वक लोकार्पण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : प्रख्यात शिक्षिका,  बाचिक कलाकार, संचालिका, कवयित्री, लेखिका अनिंदिता शास्मल की पहली काव्य पुस्तक ‘आयशा सोनालिर स्कूल का मंगलवार की शाम पारंपरिक रवीन्द्र निलय थिएटर में कई प्रतिष्ठित कलाकारों के बीच समारोह पूर्वक लोकार्पण हुआ।

विद्यासागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुशांत चक्रवर्ती, मेदिनीपुर कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर मलय मंडल, प्रख्यात कवि अरण्यक बसु, प्रख्यात संगीत गुरु जयंत साहा और अन्य प्रमुख लोग समारोह में उपस्थित थे।

इस अवसर पर कवयित्री अनिंदिता शास्मल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई। इस दिन आमंत्रित कलाकारों ने एक अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

शो को कुमारेश डे और इप्शिता चटर्जी ने होस्ट किया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जयंत साहा, मालबिका पाल, संघमित्रा दास, सुमंत साहा, अर्नब चक्रवर्ती, सुतानुका मित्र मैती, शुभोदीप बसु, शर्मिष्ठा बसु तरफदार, तौफीक हुसैन और सस्वर पाठ कलाकार संघ के सदस्यों ने भाग लिया। अनेक प्रतिष्ठित कवि एवं संपादक भी समारोह में उपस्थित थेI

अमिय पाल, सिद्धार्थ सांतरा, प्रदीप देवबर्मन, विद्युत पाल, लक्षण ओझा, ऋत्विक त्रिपाठी, अंजन सिकदर, विजय पाल, अभिनंदन मुखोपाध्याय, तारा शंकर डे, कलाकार मंगल हाजरा और प्रकाशक प्रीतिमन गिरि भी समारोह में गणमान्य हस्तियों में शामिल रहे। कवयित्री अनिंदिता शास्मल ने इन सभी को अपनी काव्य पुस्तक भेंट की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − four =