मारपीट की घटना को ले हाईकोर्ट की शरण में गए अनिल दास – कहा पुलिस पर नहीं रहा भरोसा

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर अंतर्गत खरीदा हनुमान मंदिर इलाके में विगत दिन सरे राह आमरा वामपंथी नेता अनिल दास की टीएमसी नेत्री बेबी कोले व समर्थकों द्वारा की गई पिटाई की घटना में शुक्रवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब पीड़ित वामपंथी नेता अनिल दास ने पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में मामला दाखिल कर दिया।

अनिल दास ने इस संबंध में कहा कि घटना में शामिल टीएमसी नेत्री बेबी कोले व समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपितों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस ने मिलीभगत करते हुए उल्टा उनके खिलाफ ही झूठे केस दर्ज कर लिए। इसलिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से हमारा भरोसा टूट गया और हमने न्याय की आस को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली है।

मीडिया से मुखातिब अधिवक्ता ललित जायसवाल

दूसरी ओर इस मामले में एक और नया मोड़ शुक्रवार की दोपहर उस समय आ गया जब खरीदा निवासी अधिवक्ता ललित जायसवाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वामपंथी नेता अनिल दास पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बयान में उन्हें जाली वकील कहा है। वास्तव में मैं पिछले 25 सालों से अदालत में प्रैक्टिस कर रहा हूं। उनके इस बयान से हमारे सम्मान को क्षति पहुंची है, इसलिए सोमवार को मैं इस मामले को लेकर अनिल दास के खिलाफ मामला दायर करूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − four =