मेदिनीपुर में मानवता की मिसाल : रक्तदान और केशदान शिविर का आयोजन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के प्रमाणिक परिवार ने एक सराहनीय पहल की। मेदिनीपुर छात्र समाज सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सचिव एवं शिक्षक अनिमेष प्रमाणिक तथा उनकी सहधर्मिणी कुहेली प्रमाणिक के नेतृत्व में रक्तदान और कैंसर पीड़ितों की मदद हेतु केशदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसने मेदिनीपुर के नज़रगंज क्षेत्र में लोगों का ध्यान आकर्षित किया।मेदिनीपुर छात्र समाज सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के आयोजन और झाड़ग्राम ब्लड बैंक के सहयोग से मेदिनीपुर शहर के मौमिता लॉज में आयोजित इस रक्तदान और केशदान शिविर में 86 लोगों ने रक्तदान किया तथा 9 महिलाओं ने केशदान किया।

इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम में प्रमाणिक परिवार के सदस्य, शुभचिंतक, छात्र समाज परिवार के कार्यकर्ता तथा अन्य अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अवसर पर “शेल्टर फॉर अर्बन होमलेस” (वृद्धाश्रम) के निवासियों को नए वस्त्र वितरित किए गए।

इस आयोजन में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी केम्पा होन्नैया, प्रख्यात पत्रकार और लेखक कुमारेश घोष, शिक्षिका व लेखिका नूपुर घोष, रक्त आंदोलन के अग्रणी कार्यकर्ता जयंत मुखर्जी, असीम धर, जगदीश माइती, मृत्युञ्जय सामंत, समाजसेविका झरना आचार्य सहित अनेक विशिष्ट अतिथि और समाजसेवी उपस्थित थे।

अनिमेष प्रमाणिक ने कहा, “रक्त का कोई विकल्प नहीं है। आपातकालीन स्थिति में और गंभीर बीमारियों के उपचार में रक्त की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। इसी सोच से हमने यह आयोजन किया।” उनकी सहधर्मिणी कुहेली ने भी इस विचार से सहमति व्यक्त की।

संगठन के अध्यक्ष कृष्णगोपाल चक्रवर्ती ने बताया, “हम मेदिनीपुर छात्र समाज परिवार सामाजिक कार्यों के माध्यम से विभिन्न पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना है।

यह शिविर उसी उद्देश्य का एक हिस्सा है।”संगठन की सदस्य सुजाता माइती ने कहा, “रक्तदान के साथ ही कैंसर पीड़ित मरीजों की सहायता हेतु केशदान में महिलाओं की स्वैच्छिक भागीदारी प्रशंसनीय है।”

आज के इस रक्तदान शिविर के संयोजक अभिजीत चक्रवर्ती और अमित भौमिक ने कहा, “लगभग सौ रक्तदाताओं के लक्ष्य के साथ इस शिविर का आयोजन किया गया था और हम उस लक्ष्य के निकट पहुंचे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य जनसाधारण में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और इससे जुड़े भय को दूर करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + seven =