Amit Vikram Pandey will grab the attention of the audience with Jassi Weds Jassi

जस्सी वेड्स जस्सी से दर्शकों का ध्यान खींचेंगे अमित विक्रम पांडे

कुमार संकल्प, कोलकाता : मामला लीगल है जैसी सीरीज से अभिनेता अमित विक्रम पांडे लोगों का न केवल ध्यान खींचने में सफल रहे। बल्कि उन्होंने दर्शकों के बीच अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। अब वह एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ लोगों के बीच आने के लिए से तैयार हैं।

एक हंसी ठिठोली, प्यार और हंगामे का एक अनोखा अनुभव लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है फिल्म जस्सी वेड्स जस्सी। फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता अमित विक्रम पांडे अपने किरदार से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने को तैयार हैं।

🎥 फिल्म की खास बातें

  • निर्देशक: परन बावा
  • निर्माता: सोमा सिंह देओ, मजाहिर अब्बास
  • सह-निर्माता: परवेज आलम खान, ऋषि राज
  • मुख्य कलाकार: अमित विक्रम पांडे, हर्ष वर्धन सिंह देव, रणवीर शौरी, सिकंदर खेर, मनु ऋषि चड्ढा, सुदेश लहरी, ग्रुशा कपूर
  • शैली: कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा — एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजन

Amit Vikram Pandey will grab the attention of the audience with Jassi Weds Jassi

वह बताते हैं कि फिल्म नॉस्टैल्जिक, नटखट व पूरी तरह धमाल से भरी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही फिल्म जस्सी वेड्स जस्सी का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह लोगों को काफी पसंद आ रही है।

हंसी-ठहाकों से भरी कॉमेडी फिल्म में हर्ष वर्धन सिंह देव, रणवीर शौरी, सिकंदर खेर, मनु ऋषि चड्ढा, सुदेश लहरी, ग्रुशा कपूर जैसे कलाकार भी अपने अभिनय से लोगों को भरपूर मनोरंजन परोसने को तैयार हैं।

🎭 अमित विक्रम पांडे का किरदार

  • फिल्म में अमित का किरदार नटखट, नॉस्टैल्जिक और पूरी तरह धमाल से भरा है
  • गलतफहमियों, पहचान की उलझनों और हंसी-ठहाकों से भरपूर कहानी
  • ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है
  • अमित कहते हैं:

    “उम्मीद है कि अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना सकूंगा।”

अमित विक्रम पांडे बताते हैं कि फिल्म फिल्म ‘जस्सी वेड्स जस्सी’ का निर्देशन परन बावा ने किया है। फिल्म को सोमा सिंह देओ और मजाहिर अब्बास ने प्रोड्यूस किया है। परवेज आलम खान और ऋषि राज सह-निर्माता हैं।

अमित विक्रम पांडे का दावा है कि फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का शानदार मेल है जो दर्शकों को एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजन देगा। वह कहते हैं कि गलतफहमियों, पहचान की उलझनों व पेट पकड़कर हंसा देने वाली घटनाओं का सिलसिला लोगों को थिएटर में बांधे रखेगा।

🛤️ बलिया से मुंबई तक: एक प्रेरणादायक सफर

  • मूल निवासी: श्रीपालपुर (लुटईपुर), बैरिया, बलिया, उत्तर प्रदेश
  • थिएटर से जुड़ाव: कोलकाता और मुंबई में सक्रिय रहे
  • संघर्ष और प्रेरणा: अभिनय की राह में चुनौतियों को प्रेरणा बनाया
  • अमित कहते हैं:

    “बलिया, कोलकाता से मुंबई का सफर तय करने में चुनौतियों को मैंने आज अपनी प्रेरणा बनाई है।”

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया के श्रीपालपुर (लुटईपुर) के मूल निवासी अमित विक्रम पांडे बताते हैं कि अभिनय की राह इतनी आसान नहीं रही है। बलिया की जड़ों से जुड़ा हूं। इसके बाद कोलकाता व मुंबई में थिएटर से जुड़ा रहा हूं। ‘

अभिनय की दुनिया में कुछ अलग करने की ठानी थी। आज काफी खुशी हो रही है कि मेरी फिल्म जस्सी वेड्स जस्सी भी लोगों का मनोरजंन करने को तैयार है।

उम्मीद है कि अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना सकूंगा। अमित कहते हैं कि बलिया, कोलकाता से मुंबई का सफर तय करने में चुनौतियों को मैंने आज अपनी प्रेरणा बनाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + eighteen =