प्रतीकात्मक फोटो, साभार : गूगल

वाशिंगटन : भारत-चीन सीमा विवाद चीन की आलोचना करने के बाद अमेरिका ने भारत को दोहरी सौगात दी है। खबर के मुताबिक अमेरिका ने अल कायदा के बड़े आतंकवादी मोहम्मद इब्राहिम जुबैर को भारत को सौंप दिया है। इस तरह भारत-अमेरिका की दोस्ती और प्रगाढ़ हो गई। बताया गया है कि आतंकी को 19 मई को ही भारत लाया गया और पंजाब के अमृतसर स्थित एक क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।

हैदराबाद का रहने वाला जुबैर अल कायदा की वित्तीय कामकाज देखता था। उसे अमेरिकी अदालत में आतंकवादी घटनाओं में दोषी पाया गया। जुबैर ने हैदराबाद से ही पढ़ाई की है। बाद में वह अमेरिका चला गया और उसने अमेरिकी नागरिकता भी हासिल कर ली।

बाद में आतंकी संगठन अल कायदा में शामिल हो गया और संगठन के खूंखार आतंकवादी अल अवलाकी का सहायक बन गया। अवलाकी का पूरा नाम अनवर नसीर अल अवलाकी है जो यमन मूल का अमेरिकी नागरिक है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, वह अल कायदा में आतंकवादियों की भर्ती की जिम्मेदारी संभालता है और आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में माहिर है।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + twenty =