कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप

कोलकाता। महानगर कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग की वजह से प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत के बाद अब आर.जी. कर अस्पताल में भी इसी तरह के आरोप सामने आए हैं। छात्रों ने दावा किया है कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले सीनियर्स ने नए छात्रों के साथ मानसिक और शारीरिक अत्याचार किया है। इसे लेकर पीड़ित छात्रों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

मिराजुल चौधरी सहित कई छात्रों ने यह शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि मानिकतला क्रॉसिंग के पास एपीसी रोड पर स्टूडेंट हॉस्टल है। यही सीनियर्स बलपूर्वक रहते हैं। रात तीन बजे के करीब हॉस्टल का दरवाजा बंद करके उनके साथ रैगिंग हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जादवपुर विश्वविद्यालय में एक प्रथम वर्ष के छात्र की इसी तरह से रैगिंग की वजह से मौत के बाद काफी हंगामा मचा था। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =