ऑल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एसोसिएशन की खड़गपुर में सभा संपन्न

रेल संचालन में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने पर दिया गया जोर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। ऑल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एसोसिएशन की महत्वपूर्ण सभा का आयोजन आज दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल स्थित साउथ इंस्टीट्यूट सभागार में किया गया। इस अवसर पर देशभर के विभिन्न रेल मंडलों से आए ट्रेन कंट्रोलर्स ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार एवं सीनियर डीओएम प्रभात प्रसाद उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रेन कंट्रोलर्स रेलवे संचालन की रीढ़ हैं। उनके परिश्रम और दक्षता के बल पर ही ट्रेनों की समय पालन, सुरक्षा एवं सुचारु संचालन संभव हो पाता है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

सभा में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लछमण भूपति, राष्ट्रीय महासचिव अजय सिंह, राष्ट्रीय वित्त सचिव हिमांशु रावत, संगठन मंत्री इन्द्र लाल पर भैरव, खड़गपुर मंडल सचिव अनित कुमार, जोनल महासचिव आनंद प्रकाश, नन्द लाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता एवं नंद कुमार भगत ने आयोजन की तैयारी और समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया तथा खड़गपुर मंडल के सभी कंट्रोल स्टाफ ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।

सभा का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि रेलवे के सभी संचालन कार्यों में सुरक्षा, समय पालन एवं बेहतर सेवा गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु कंट्रोलर्स निरंतर दक्षता और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + two =