- राजस्थान परिषद ने भी की भागीदारी
कोलकाता : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज एवं राजस्थान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महानगर के साथ ही उपनगर एवं विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मौके पर दोनों संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ ही विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कोलकाता के शेक्सपियर, सेंट्रल एवेन्यू एवं उत्तर 24 परगना के गारुलिया स्थित महाराणा प्रताप उद्यान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान महाराणा प्रताप की जीवन आदर्श पर चलने का संकल्प दोहराया गया।
गारुलिया के महाराणा प्रताप उद्यान में कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने सभी सदस्यों को जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर महाराणा प्रताप के जीवन आदर्श पर चलने एवं यथा संभव समाज सेवा में योगदान करने का संदेश दिया।
वहीं समाज के अध्यक्ष शेखर सिंह ने सदस्यों की सक्रियता पर जोर दिया। समाज के महासचिव शंकर बक्श सिंह ने शिक्षा की राह पर चलते हुए समाज को और अधिक संगठित होने की जरूरत बताई।
राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने भी अपने विचार रखे। प्रभुनाथ सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मौके पर विशेष अतिथि गरुलिया नगर पालिका के चेयरमैन रमेन दास, उप चेयरमैन अशोक सिंह, पूर्व चेयरमेन संजय सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में आरपी सिंह, गौतम सिंह, दामोदर सिंह, अजय सिंह (कोन्नगर), रामाशंकर सिंह, अनिल सिंह, हेमन्त कुमार सिंह, उमेश सिंह, सतेन्दर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, केके सिंह, अक्षयवर सिंह, जंग बहादुर सिंह, ब्रह्मा सिंह, धीरज सिंह,
रोहित सिंह, गोराचन्द्र सिंह राय, सायंतन सिंह राय, प्रभास सिंह, अरजीत सिंह राय, विमल सिंह, विनोद सिंह, श्यामा सिंह, शंकर सिंह, जेपी सिंह, शिवजी सिंह, आरएन सिंह, शिवकुमार सिंह, राजकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक सिंह, अनिल सिंह, राहुल सिंह, ओम प्रकाश गिरी, सुभाष तिवारी की अहम भूमिका रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।