कोलकाता : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में चितरंजन, मिहिजाम एवं रूपनारायणपुर शाखा द्वारा रूपनारायणपुर के नंदनिक हॉल में बाबू वीर कुंवर सिंह की याद में विजय उत्सव मनाया गया, जिसमें आसनसोल के मेयर एवं बाराबनी के विधायक और चितरंजन रेलवे कारखाना के आरपीएफ के आईजी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी ने वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से कोलकाता से आए अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, केंद्रीय कमिटी के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह उपस्थित थे।

उन्होंने समाज द्वारा गंगासागर में बन रहे भवन का जिक्र किया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस भवन निर्माण में खुले दिल से सहयोग करें। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में धनबाद के उदय प्रताप सिंह उपस्थित थे। इनके अलावा संजय सिंह, गुड्डू सिंह, विमल सिंह, विवेकानंद सिंह, तारकेश्वर सिंह, श्रीराम सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह ने किया।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two + four =