RG कर कांड के बाद अब लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप, 3 गिरफ्तार

कोलकाता। महानगर कोलकाता के एक कॉलेज की एक छात्रा के साथ दो वरिष्ठ छात्रों और संस्थान के एक पूर्व छात्र द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के मामले में तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 25 जून की शाम को हुई, जब छात्रा कॉलेज गई थी। वहीं तीनों आरोपियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘छात्रा ने कसबा थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है

कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस अपराध के सिलसिले में व्यापक पैमाने पर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

वहीं, टीएमसी नेता जयप्रकाश मजूमदार ने विपक्ष के नेता पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय ऐसे अपराधों को रोकने के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। ’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − three =