माणिक रत्न पहनने के फायदे व नुकसान, माणिक रत्न जो बदलकर रख देगा आपकी जिंदगी!

वाराणसी। रत्नों का राजा होता है माणिक, पहनने से मिलते हैं अनेकों लाभ, जानिए इस रत्न को धारण करने के फायदे! सभी जातकों के लिए सूर्य का प्रभाव शुभ व अशुभ दोनों प्रकार से होता है। सूर्य से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण के लिए इस रत्न का प्रयोग किया जाता है। माणिक्य रत्न धन लाभ, सम्पत्ति लाभ, मान प्रतिष्ठा लाभ, राजयोग लाभ आदि शीर्ष पद जैसे डाक्टर, राजनेता, वकील, आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, इंजीनियर, फिल्मी स्टार आदि प्राप्त करने में माणिक्य रत्न प्रभावशाली होता है।

सूर्य ग्रह सभी ग्रहों का राजा भी कहा जाता है इसीलिए यह राजयोग दिलाने मे सक्षम रहता है। सूर्य ग्रह रत्न माणिक्य भी नीलम रत्न की तरह ही काम करता है तथा जातक पर अपना प्रभाव डालता है और यह प्रचलन प्राचीन काल से है। राजा लोग अपने मुकुट पर सूर्य ग्रह रत्न माणिक्य धारण करते थे। लेकिन रत्न धारण करने से पहले ज्योतिष को अवश्य दिलाएँ।

माणिक्य रत्न चमत्कारी लाभ : माणिक्य रत्न सूर्य ग्रह का रत्न है और सूर्य जिसका प्रबल होता है उसके भाग्य खुल जाते है। इस रत्न के अनेकों फायदे है जो आप पहनकर ही महसूस कर सकते है।
1) हृदय और नेत्र सम्बन्धित रोगियों के लिए रामबाण तुरन्त फायदा।
2) अगर पंचम, नवम, दशम, एकादश भाव में सूर्य ऊंच में स्थित हो तो माणिक्य रत्न बहुत ही शुभ संकेत देते है।
3) सूर्य ग्रह रत्न और सूर्य की उपासना का फल कई गुना अधिक मिलता है।
4) तरक्की, मान प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी के योग, पदोन्नति, धन दौलत सभी सूर्य की कृपा से ही प्राप्त होते है।
5) शारीरिक पुष्टता, आत्मविश्वास में वृद्धि, ललाट की चमक, तेज दिमाग सूर्य के प्रभाव से ही प्राप्त होते है।

सूर्य मनुष्य की जन्म कुंडली में उसकी आत्मा की स्थिति के विषय में बताता है की- इस मनुष्य की आत्मा कैसी है यानि तमगुण या रजगुण या सतगुण प्रधान है और उसमें भी शापित है या वरदानी है या केवल अभी इसका जन्म मनुष्य के जन्म में चलना प्रारम्भ हुआ है या ये देवताओं या योगी की श्रेणी में आने जा रहा है या ये इस जन्म के बाद अगले जन्म में नीच योनि में जायेगा, तो प्रत्येक जन्म कुंडली में सूर्य की डिग्री अवश्य देखे और उसमें देखे की- सूर्य बालक अवस्था में है तो अभी ये आत्मा इस जीवन में केवल अनुभव प्राप्त करेगी और वयस्क है तो ये आत्मा पीछे जन्म में सीखती आई और क्या सीखा वो भी पता चलता है।

सूचना : वैसे रत्न कोई भी हो राशि के हिसाब से अर्थात पूरे विधि विधान के अनुसार ही पहनना चाहिए, वरना ये रत्न फायदे की जगह बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

विशेष सूचना : असली व सर्टिफाइड नग व राशि रत्न प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करे।
ज्योतिर्विद रत्न वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 99938 74848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 11 =