नयी दिल्ली। पर्सनल केयर कंपनी आइविया ब्यूटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने हाल में लाँच किये गये प्रमुख ब्रांड एस्टाबेरी और आइकिन के साथ ही हेयर रिमूवल क्रीम और वाइन फेशियल किट्स में नये उत्पाद लाँच किये हैं। कंपनी ने अब अपने आइकिन हेयर रिमूवर क्रीम के लिए अभिनेत्री मौनी रॉय को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आयुर्वेद से प्रेरित और विज्ञान आधारित इन नये उत्पादों का लक्ष्य सभी पर्सनल केयर ज़रुरतों को एक ही जगह पर उपलब्ध करना और इसके साथ ही उनकी लगातार बढ़ रही क्रूरता-मुक्त, वेगन और पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट रेंज का विस्तार करना है।

इसमें हेयर रिमूवल क्रीम, फेस वॉश, सनस्क्रीन, होम फेशियल किट्स, ओनियन ऑइल और शैम्पू आदि शामिल है। उसने कहा कि अभिनेत्री और मॉडल मौनी रॉय को “आइकिन हेयर रिमूवर क्रीम” के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अनुबंधित किया गया है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − 11 =