
कोलकाता : सेना की पूर्वी कमान के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ रहे लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) अभय कृष्ण ने सोमवार को पश्चिम बंगाल लोक सेवा अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त के रूप में शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ के प्रेस सचिव मानव बंदोपाध्याय ने बताया कि राज्यपाल ने राजभवन में लेफ्टिनेंट जनरल कृष्ण को पद की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। लेफ्टिनेंट जनरल कृष्ण 30 सितंबर, 2019 को मध्य कमान के ‘जीओसी-इन-सी’ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले वह एक अगस्त 2017 से 30 सितंबर 2018 तक पूर्वी कमान के ‘जीओसी-इन-सी’ रहे जिसका मुख्यालय कोलकाता में है।
Shrestha Sharad Samman Awards
I enjoy what you guys tend to be up too. This sort of clever work and coverage!
Keep up the amazing works guys I’ve included you guys to
our blogroll.